बिश्केक। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में चीनी दूतावास के बाहर मंगलवार सुबह धमाका हुआ है।
किर्गिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह आत्मघाती हमला है।
राजधानी बिशकेक स्थित दूतावास में एक कार गेट तोड़ते हुए अंदर घुस आई। इसके बाद इसमें धमाका हो गया।
चीनी दूतावास के नजदीक ही यूएस दूतावास भी स्थित है। फिलहाल दोनों दूतावासों को खाली करवा लिया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों में इमारत से धुआं उठता नजर आया। कुछ तस्वीरों में शीशे और कंक्रीट के टुकड़े नजर आए हैं।