नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में लार्सेन & टूब्रो (एलएंडटी) का मुनाफा 38.8 प्रतिशत बढ़कर 972.4 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 700.34 करोड़ रुपए रहा था।
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी की आय 1.4 प्रतिशत बढ़कर 26,286 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी की आय 25,928 करोड़ रुपए रही थी।
साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एलएंडटी का एबिटडा 2125 करोड़ रुपए से बढ़कर 2522 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एलएंडटी का एबिटडा मार्जिन 8.2 प्रतिशत से बढ़कर 9.6 प्रतिशत रहा है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में एलएंडटी के इंफ्रा कारोबार की आय 12,121 करोड़ रुपए से बढ़कर 12,735 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में एलएंडटी के इंफ्रा कारोबार का एबिट 778.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 879.3 करोड़ रुपए रहा है।
सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एलएंडटी के पावर कारोबार की आय 2116.5 करोड़ रुपए से घटकर 1633 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एलएंडटी के पावर कारोबार का एबिट 104.3 करोड़ रुपए से घटकर 12 करोड़ रुपए रहा है।