Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
La Trobe Business School offers scholarships for Indian students
Home Delhi ला ट्रोब बिजनेस स्कूल की भारतीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की पेशकश

ला ट्रोब बिजनेस स्कूल की भारतीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की पेशकश

0
ला ट्रोब बिजनेस स्कूल की भारतीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की पेशकश
La Trobe Business School offers scholarships for Indian students
La Trobe Business School offers scholarships for Indian students
La Trobe Business School offers scholarships for Indian students

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी (एलटीयू) के ला ट्रोब बिजनेस स्कूल (एलबीएस) ने भारतीय छात्रों को आकर्षित करने के लिए उन्हें छात्रवृत्ति देने की पेशकश की है।

एलबीएस ने यहां जारी बयान में उसके प्रमुख प्रोफेसर पॉल मैथर ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर अवसर देने के मकसद से वह एक शिष्टमंडल के साथ भारत आए हैं और इसके साथ ही कई नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एकेडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज में ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ने 200 स्थानों की छलांग लगाकर 336 वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ ही वह दुनिया के 400 प्रमुख विश्वविद्यालयों में भी शामिल हो गया है।

उन्होंने कहा कि नए प्रोग्रामों में मास्टर ऑफ प्रोफेशनल अकाउंटिंग, मास्टर ऑफ प्रोफेशनल अकाउंटिंग (बिजनेस एलेलिटिक्स) और बैचलर ऑफ कॉमर्स/ बैचलर ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस, बैचलर ऑफ कॉमर्स/ बैचलर ऑफ कम्प्यूटर साइंस शामिल हैं जो स्थानीय और विदेशी दोनों छात्रों के लिए हैं ।

प्रो मैथर ने बताया कि वर्ष 2017 से विदेशों के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थियों के कुल शिक्षा शुल्क में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। प्रतिभा के आधार पर दिए जाने वाले ये स्कॉलरशिप छात्रों के पूर्व शैक्षिक प्रदर्शन देखते हुए’पहले आओ पहले पाओ’के आधार पर दिए जाएंगे।

एज्यूकेशन संबंधी खबरों के लिए यहां क्लीक करें