Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लेडी गागा ने पैसे जुटाने के लिए सर्व की कॉफी – Sabguru News
Home Entertainment लेडी गागा ने पैसे जुटाने के लिए सर्व की कॉफी

लेडी गागा ने पैसे जुटाने के लिए सर्व की कॉफी

0
लेडी गागा ने पैसे जुटाने के लिए सर्व की कॉफी
Lady Gaga works as Starbucks barista for a day for charity
Lady Gaga works as Starbucks barista for a day for charity
Lady Gaga works as Starbucks barista for a day for charity

लॉस एंजेलिस। गायिका लेडी गागा ने अपनी परोपकारी संस्था के लिए पैसे जुटाने के लिए एक दिन के लिए स्टारबक्स के कैफे में बरिस्ता (कॉफी सर्व करने वाली) के तौर पर काम किया।

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार के तौर पर लाखों कमाने वाली गागा ने शुक्रवार को अपनी परोपकारी संस्था ‘बॉर्न दिस वे’ के लिए पैसे जुटाने के लिए एक दिन के लिए अपनी ग्लैमरस जिंदगी छोड़कर बरिस्ता के तौर पर काम किया।

हॉलीवुड की हॉट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

उनके मैनेजर बॉबी कैम्पबेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, “मेरी नई प्रिय बरिस्ता”। वीडियो में गागा कहती दिखाई दे रही हैं, “क्या कोई पिंक ऑम्ब्रे ड्रिंक पीना चाहता है?”

गागा वीडियो में लॉस एंजेलिस के एक स्टारबक्स के कैफे में फूलों के प्रिंट वाले परिधान में बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं।