मुंबई। सुपरहिट फिल्मों ‘लगान’, ‘स्वदेस’, ‘बैंडिट क्वीन’ समेत अनेक फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर हुए हिंदी फिल्मों के अभिनेता राजेश विवेक का गुरुवार को हैदराबाद में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
विवेक के मित्र विष्णु शर्मा ने बताया कि राजेश का दिल का दौरा पडऩे से हैदराबाद में अपराह्न करीब तीन बजे निधन हो गया। वह वहां एक दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे। यह बहुत दुखद खबर है।
विवेक ने पहली बार श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ 1978 में काम किया था। टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’, ‘भारत एक खोज’ और ‘अघोरी’ के उनके किरदार यादगार हैं।