Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओपन हैंडबॉल प्रतियोगिता में लक्ष्मी क्लब ने हासिल की जीत – Sabguru News
Home Latest news ओपन हैंडबॉल प्रतियोगिता में लक्ष्मी क्लब ने हासिल की जीत

ओपन हैंडबॉल प्रतियोगिता में लक्ष्मी क्लब ने हासिल की जीत

0
ओपन हैंडबॉल प्रतियोगिता में लक्ष्मी क्लब ने हासिल की जीत
handball in sirohi
handball in sirohi

सिरोही। जिला हैंडबॉल संघ सिरोही के तत्वावधान में सीनियर ओपन हैंडबॉल महिला वर्ग प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेव के हैंडबॉल मैदान पर गणपतसिंह, पीरसिंह, गमनाराम, जोताराम, महिपालसिंह, गोविंद कुमार, अमराराम, गजेन्द्रसिंह, राजेन्द्र कुमार, संघ के उपाध्यक्ष मोहित कुमार, गोविंद नारायण दायमा, शंभूसिंह, महेन्द्रसिंह की उपस्थिति में हुआ।

प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। फाईनल मैच शिवम क्लब अरठवाड़ा बनाम रानी लक्ष्मीबाई क्लब के मध्य हुआ। खिताबी मुकाबले में लक्ष्मी क्लब भेव ने 11-6 से जीत हासिल की। समापन समारोह में कालूराम सुथार, नगाराम देवासी, क्षेत्रपालसिंह, चम्पत माली, संतोष कुवर, प्रकाश पुरोहित, दशरथ कुमार, विक्रमसिंह उपस्थित थे।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक हीरालाल भेव का पूर्ण योगदान रहा। सचिव परमवीरसिंह देवड़ा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 14 अक्टूबर को सीकर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।