नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमीश्नर ललित मोदी की मदद के मुद्दे पर विवादों में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को यहां नीति आयोग की बैठक खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता से मिले बिना जयपुर रवाना हो गई है।
माना जा रहा था कि नीति आयोग की बैठक के बाद वे वित्त मंत्री अरूण जेटली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं ।
भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी ने वसुंधरा राजे को कल ही क्लीन चिट दे दी थी । इसके बाद उनके न तो किसी नेता को मिल कर सफाई देने की जरुरत है और न ही इस्तीफा देने की।
वसुंधरा राजे शनिवार सुबह नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिये दिल्ली पंहुची। तब माना जा रहा था कि वे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात कर सकती हैं। बाद में वे बिना किसी से मिले ही जयपुर लौट गई ।
विपक्षी दल कांग्रेस के दबाव के बावजूद सरकार ललित मोदी प्रकरण में पूरी तरह से वसुंधरा के साथ खडी है। पार्टी में पहले इस मुद्दे पर एक राय नहीं थी जिस कारण शीर्ष नेतृत्व ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी।