रियो डी जेनेरियो। भारत की लंबी दूरी की महिला धावक ललिता शिवाजी बाबर ने ओलंपिक में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ललिता का अब फाइनल का मुकाबला सोमवार 15 अगस्त को होगा।
ललिता ने 9 मिनट 19.76 सेकेंड का समय निकालते हुए हीट-2 में चौथा स्थान हासिल किया। जबकि स्पर्धा के हीट-3 में भारतीय धाविका सुधा सिंह हीट-3 की रेस में नौवें स्थान पर रहीं और फाइनल में प्रवेश के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।
हीट-2 में शामिल 18 प्रतिभागियों में शीर्ष-3 ने सीधे-सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया और चौथे स्थान पर रहीं तंजानिया की धावक हबीबा गरीबी से ललिता मात्र 1 सेकेंड पीछे रहीं।
ललिता ने रियो में अपना बेहतरीन और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाय। रियो में दौड़ में उन्होंने 09:19:76 का समय लिया।