Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बच्चा राय मामले में लालू ने भाजपा को कटघरे में ठहराया - Sabguru News
Home Bihar बच्चा राय मामले में लालू ने भाजपा को कटघरे में ठहराया

बच्चा राय मामले में लालू ने भाजपा को कटघरे में ठहराया

0
बच्चा राय मामले में लालू ने भाजपा को कटघरे में ठहराया
lalu prasad yadav attacks bjp, alleges giriraj singh close to bachha rai
lalu prasad yadav attacks bjp, alleges giriraj singh close to bachha rai
lalu prasad yadav attacks bjp, alleges giriraj singh close to bachha rai

पटना। टॉपर्स घोटाला मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है । आज विरोधियों पर पलटवार करते हुए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के टॉपर घोटाले के सरगना बच्चा राय का एक फोटोग्राफ जारी कर उनकी निकटता दिखाने का प्रयास किया है।

लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट पर फोटोग्राफ जारी किया है और भाजपा से ‘सच्चाई’ बताने को कहा है। राजद प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा कि इस पर भाजपा को क्या कहना है ? उन्होंने कहा कि इस मंत्री के घर से करोडों रुपए जब्त किए गए, यह धन किसका था इसका जवाब दे भाजपा बिहार की जनता को?

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने अपने ट्वीट कहा कि मुख्य आरोपी बच्चा राय का केंद्रीय मंत्री से सौहार्दपूर्ण संबंध है जो टॉपर छात्रों को पुरस्कार बांटने के लिए नियमित रूप से उनके कॉलेज के समारोह में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संभवत: उनके उत्साहवर्द्धन से इस कॉलेज में सभी फर्जी काम होते हैं।

मोदी जी के मंत्री दोषी के साथ एक मेडिकल कॉलेज भी खोलना चाहते थे। वैशाली जिले में विवादास्पद विशुन देव राय कॉलेज के सचिव सह प्रिंसिपल बच्चा राय को बिहार इंटरमीडिएट मेधा घोटाले का मुख्य आरोपी बताया जाता है जिसको लेकर देश भर में राज्य की काफी बदनामी हुई है।

विदित हो कि कला और विज्ञान के विवादास्पद टॉपर क्रमश: रुबी राय और सौरभ श्रेष्ठ, बच्चा राय के कॉलेज के हैं। भाजपा बच्चा राय और लालू प्रसाद के बीच निकट संबंध के आरोप लगाती रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार चुनावों में राय ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के लिए लालू से ज्यादा काम किया था। भाजपा पर लालू और तेजस्वी के हमले के बाद से बिहार की राजनीति में आरोप, प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।