पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपनी छोटी पुत्री राजलक्ष्मी की शादी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ शुक्रवार को पटना पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने यह कहकर भूचाल ला दिया कि उनकी पार्टी नीतीश मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होगी।
इसके साथ ही उन्होंने जीतन राम मांझी को भी नसीहत दी कि वे आरोप प्रत्यारोप बंद करें इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है। राजद सुप्रीमो अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पटना पहुंचे। वे राजद द्वारा आयोजित राजभवन मार्च की अगुवाई के लिए पटना आए हैं।
पहुंचते ही उन्होंने राजद के उन विधायकों के मंसूबे पर पानी फेर दिया, जो लोग नीतीश मंत्रीमंडल में मंत्री बनने की आस लगाये बैठे थे। उन्होंने कहा कि मैंने नीतीश कुमार को पहले ही कह दिया है कि राजद उनके मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होगा। तो भी राजद विधायकों को मंत्री बनने के लिए लार क्यों टपक रहे हैं।
लालू प्रसाद ने जीतन राम मांझी को नसीहत दी कि वे आरोप प्रत्यारोप के झगड़े में न पड़े क्योंकि इससे उनको कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वे मांझी के बूरे दिनों में साथ थे, आगे भी वे मांझी के साथ रहेंगे। चाहे इसके लिए उन्हें गाली भी क्यों न सुननी पड़े।
लालू ने कहा कि मांझी अच्छे आदमी है, वे दंगाई पार्टी के लोगों के फेरे में पड़ गए थे। अब वे समझ गए हैं, इसलिए हम उनका साथ देते रहने का फैसला लिया है।