अगरतला। पुलिस ने सोमवार को उत्तरी त्रिपुरा में जमीन के नीचे दबे 127 ग्रेनेड बरामद किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रविवार गौरनगर में एक माध्यमिक स्कूल के पास खेल रहे छात्रों को ग्रेनेड मिले। उन्होंने गांव के वयस्कों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
अधिकारी ने कहा कि अब तक मिट्टी में दबे 127 ग्रेनेड बरामद किए जा चुके हैं। खुदाई का काम जारी है। बम स्क्वै ड और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ये ग्रेनेड 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान जमीन में दबे रह गए होंगे।
इतिहासकार बी. चौधरी ने कहा कि त्रिपुरा के चार सेक्टरों में छह-सात शिविर थे, जहां से बांग्लादेशी मुक्ति योद्धाओं ने पाकिस्तानी बलों के साथ युद्ध लड़ा था। उन्होंने बताया कि उस समय 16,00,000 बांग्लादेशियों ने त्रिपुरा में शरण ली थी।