ह्स्टन।। अमरीका के ओक्लाहोमा प्रांत के जंगल में रविवार को भीषण आग लग गई। आग के कारण सैकड़ों एकड़ में फैले जंगल जल रहे हैं और सैकड़ों लोगों को उनके घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा है।
समाचार पत्र डेली ओक्लाहोमा के अनुसार ओक्लाहोमा राज्य की राजधानी दक्षिण पश्चिम ओक्लहोमा सिटी के जंगलों में आग लगी है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
इलाके के अनेक चलित घर और रक्षित संपत्ति से भरे वाहन व टायर आग की चपेट में आ गए हैं। सेना के हेलीकॉप्टर आसमान से पानी की बौछार कर जंगल की आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
जबकि जमीन पर अग्निशमन दल वन रक्षकों के साथ मिलकर आग बुझाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। आग लगने से करीब 877 एकड़ में फैले जंगल जलकर खाक हो गए हैं और एहतियाती तौर पर सैकड़ों लोगों को अपना घर खाली पड़ा है।
जंगल की आग के भारी खतरे के मद्देनजर ओक्लाहोमा के लिए एक राष्ट्रीय आग सलाहकारी भी जारी किया जा चुका है।