लंदन। अमरीका में अगले माह यदि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो मेटालिका स्टार लार्स उलरिच अपने पैतृक स्थान डेममार्क वापस लौट सकते हैं।
कान्ट्रैक्टब म्यूजिक की खबर के अनुसार उलरिच अपनी किशोरावस्था में ही अमरीका आ गए थे और तब से वहीं रह रहे हैं। उनके पास डेनमार्क की नागरिकता भी है और यदि कारोबारी ट्रंप को अगले माह अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित किया जाता है, तो वह वापस अपने घर लौट सकते हैं।
उलरिच ने डेनमार्क की एकस्त्रा ब्लोडेट से कहा कि मैं सौ फीसदी डेनमार्क का नागरिक हूं। उन्होंने कहा कि मैं अमरीका में कर चुकाता हूं, लेकिन मैं अमरीका में मतदान नहीं कर सकता।
कभी कभी मैं अपने घर डेनमार्क लौट जाने के बारे में सोचता हूं…मेरे पास डेनमार्क का पासपोर्ट है। यदि ट्रंप अमरीका के राष्ट्रपति बनते हैं…तो हो सकता है कि मैं फिर से वापस लौटने के बारे में विचार करूं।