मुंबई। इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी लार्सन एंड टूब्रो (एल.एंड.टी.) ने सोमवार को कहा कि उसकी निर्माण इकाई को विभिन्न कारोबारी खंडों में 2,161 करोड़ रुपए का आर्डर मिला।
कम्पनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि एल एंड टी की निर्माण इकाई को विभिन्न कारोबारी खंड में 2,161 करोड़ रुपए के आर्डर मिले।
एल एंड टी ने कहा कि उसके परिवहन बुनियादी ढांचा कारोबार को डेडिकेटेड कॉरिडोर कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड से 847 करोड़ रुपए के डिजाईन और निर्माण के आर्डर मिले हैं।
इसके अलावा गुजरात वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर और राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन से कम्पनी को 709 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है।
कम्पनी के बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार को 403 करोड़ रुपए का आर्डर मिला जबकि मेटालर्जी कारोबार को 202 करोड़ रुपए का आर्डर मिला।