नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस द्वारा आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की फिदायीन हमलों की साजिश का पर्दाफाश कर दिया गया है।
इस दौरान यह बात सामने आई है कि लश्कर ए तैयबा दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में कोई बड़े हमले की साजिश बुन रहा है। इस संबंध में 1 दिसंबर को आतंक विरोधी अदालत में एक प्राथमिकी दर्ज करने वाली दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली और देश के अन्य भागों में फिदायीन हमलों की संभावना है।
इससे स्पष्टतौर पर यह पता चलता है कि लश्कर के कारिंदों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रास्ते जम्मू – कश्मीर में घुसपैठ को अंजाम दिया।
आतंकी संगठन देश की प्रमुख हस्तियों को अपना निशाना बना सकता है तो दूसरी ओर भीड़ – भाड़ वाले क्षेत्रों में भी इस आतंकी संगठन द्वारा हमला किया जा सकता है। लश्कर ए तैयबा के कमांडर द्वारा भारत में घुसपैठ करने वाले गुर्गों के साथ हमले को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं।
यह जानकारी भी सामने आई है कि इन गुर्गों के नाम नौमान, हमदानी और खुर्शीद हैं। इनके कोड नेम इस तरह से दिए गए हैं जो पुलिस की निगरानी करते हैं और पुलिस के कदमों का ध्यान रखते हैं।