Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जुलाई की GSTR-2 and GSTR-3 जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी - Sabguru News
Home Breaking जुलाई की GSTR-2 and GSTR-3 जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी

जुलाई की GSTR-2 and GSTR-3 जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी

0
जुलाई की GSTR-2 and GSTR-3 जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी
last dates to file GSTR-2 and GSTR-3 extended
last dates to file GSTR-2 and GSTR-3 extended
last dates to file GSTR-2 and GSTR-3 extended

नई दिल्ली। जीएसटी करदाताओं को राहत देने के लिए सरकार ने जीएसटीआर-2 और जीएसटीआर-3 रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर क्रमश: 30 नवम्बर और 11 दिसम्बर कर दी है।

जीएसटीआर-2 फार्म में व्यापारियों को कुल खरीद की जानकारी देनी होती है तथा जीएसटीआर-3 में खरीद और बिक्री दोनों की जानकारी देनी होती है।

पहले जीएसटीआर-2 दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार थी, जबकि जीएसटीआर-3 दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर थी।

सरकार ने एक ट्वीट में कहा है कि व्यवसायियों और अन्य करदाताओं की सुविधा के लिए जुलाई महीने की जीएसटीआर-2 और जीएसटीआर-3 जमा करने की तिथि बढ़ाकर क्रमश: 30 नवम्बर और 11 दिसम्बर कर दी गई है।

वित्त मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है कि इस संबंध में अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। इससे 30.81 लाख करदाताओं को सुविधा मिलेगी।

जीएसटी विशेषज्ञ प्रीतम महुरे ने बताया कि यह जरूरी था, क्योंकि जीएसटीआर-2 जमा करने के दौरान कई तकनीकी गड़बड़ियां सामने आ रही थीं। आनेवाले दिनों में सरकार को जीएसटी अनुपालन संबंधी मुद्दों से निपटने के लिए अच्छी तरह सोच-समझकर रणनीति तैयार करनी चाहिए।

डेलोइट इंडिया के भागीदार एमएस मणि ने बताया कि जीएसटीआर-2 और जीएसटीआर-3 दोनों के रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने से करदाताओं के अनुपालन व्यवहार में महत्वपूर्ण सुधार होगा, क्योंकि अब उन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट का मिलान करने का अधिक समय मिलेगा, अगर इसमें कोई गड़बड़ी होगी तो वे जुलाई का अंतिम रिटर्न दाखिल करने से पहले उसका मिलान कर सुधार कर सकेंगे।

मणि ने कहा कि कुछ करदाताओं द्वारा जीएसटीआर-2 के आंकड़ों में गड़बड़ी से निपटने की समस्या सामने आ रही है। उम्मीद है कि वे नवंबर तक इस समस्या को हल कर लेंगे।