मुंबई। जम्मू स्थित पुंछ में भारतीय सीमा की रक्षा करते हुए पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के राजेंद्र तुपारे का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार मंगलवार को दिन में 11 बजे कर दिया गया। तुपारे के बेटे आर्यन ने मुखाग्नि दी।
तुपारे रविवार को पाक हमले में शहीद हो गए थे। भावभीनी आंखों से शहीद को विदाई दी गई। तुपारे मराठा लाईट इंफेंट्री में भरती हुए थे और चौदह साल तक सेना में रहते हुए देश की सेवा करते रहे और रविवार को सीमा की रखवाली करते हुए पाक की गोलीबारी में शहीद हो गए।
शहीद राजेंद्र तुपारे का जन्म कोल्हापुर स्थित चंदबड़ तहसील में कारवे गांव में हुआ था। सोमवार की शाम तुपारे का शव उनके पैतृक गांव कारवे पहुंचा था और मंगलवार की सुबह शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार के समय शाहू महाराज, पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, विधायक संध्या कुपेकर, विधायक अमल महाडिक, जिलाधिकारी डॉ अमित सैनी और पुलिस अधीक्षक प्रदीप देशपांडे के अलावा अनेक गणमान्य व हजारों की संख्यामें ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने तुपारे के पार्थिव पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।