Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्म दाग के रिमिक्स गाने से लता मंगेशकर नाराज – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood फिल्म दाग के रिमिक्स गाने से लता मंगेशकर नाराज

फिल्म दाग के रिमिक्स गाने से लता मंगेशकर नाराज

0
फिल्म दाग के रिमिक्स गाने से लता मंगेशकर नाराज
Lata Mangeshkar Opposes The Idea Of Remix Songs, Says It's Like adding rooms to taj mahal
Lata Mangeshkar Opposes The Idea Of Remix Songs, Says It's Like adding rooms to taj mahal
Lata Mangeshkar Opposes The Idea Of Remix Songs, Says It’s Like adding rooms to taj mahal

मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कई मौकों पर पुराने दौर के गीतों को रिमिक्स करने के इस दौर की आलोचना कर चुकी हैं। इस बार वे यशराज से नाराज हैं। हाल ही में स्व. यश चोपड़ा की फिल्म दाग के गाने मैं यार बनाना नी… के रिमिक्स वर्शन को लांच किया गया है। इस गाने के वीडियो एलबम में वाणी कपूर ने डांस किया है।

लता मंगेशकर ने इस रीमिक्स को बेहद खराब बताते हुए कहा है कि इसे रोका जाने की जरुरत है। लता मंगेशकर ने पुराने गानों के रिमिक्स को हत्या करार देते हुए कहा कि ये सब देखकर उनको बहुत दुख होता है। यश चोपडा की फिल्म के गाने के लिए तो लता मंगेशकर ने यहां तक कह दिया कि एक ही बार सुनना मुश्किल है। इसे दोबारा नहीं सुना जा सकता।

दूसरी ओर, यशराज की ओर से कहा गया है कि इस गाने को इस दौर के युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर रीमिक्स किया गया है, जिसे अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। इस नए वर्शन को हितेश मोदक ने रीमिक्स किया है, जबकि यशिता शर्मा ने इसे गाया है। यशराज के प्रवक्ता ने लता मंगेशकर की प्रतिक्रिया पर कुछ कहने से मना कर दिया।