![‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ गाने से पहले खुश नहीं थी लता ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ गाने से पहले खुश नहीं थी लता](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/02/wahida.jpg)
![lata mangeshkar was not happy with aaj phir jeene ki tamanna he](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/02/wahida.jpg)
मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर शुरूआत में ‘गाइड’ फिल्म के अपने गाने ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ से खुश नहीं थीं लेकिन गाने में वहीदा रहमान की बेजोड़ अदाकारी के कारण वह इसे पसंद करने लगीं। गाने में वहीदा और देव आनंद हैं और इसे गायिका के सर्वश्रेष्ठ गानों में से एक माना जाता है।
लता ने वहीदा रहमान के 78वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए यह खुलासा किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘नमस्कार। आज वहीदा रहमान जी का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं, आज के दिन उन्हीं से जुड़ी एक बात आप सबके साथ बांटना चाहती हूं।’
उन्होंने लिखा कि गाइड फिल्म का एक मशहूर गाना ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ जब बर्मन एस डी बर्मन दादा ने सुनाया तब देव आनंद साहब को वो धुन बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और मैं भी बहुत खुश नहीं थीं, लेकिन डायरेक्टर विजय आनंदजी का डायरेक्शन और वहीदा जी की खूबसूरत अदाकारी ने हमारी राय बदलने पर हमें मजबूर कर दिया था।