जब तुम काम के सिलसिले में बाहर चले जाते हो तो मुझे हमेशा घबराहट होती रहती है | पत्नी ने अपने सेल्समैन पति से शिकायत करते हुए कहा |
पति – घबराओ नहीं प्रिय मैं इतनी जल्दी वापस आऊंगा कि तुमको पता भी नहीं चलेगा |
पत्नी – तुम्हारी यहीं हरकत तो मेरे घबराहट का असल कारण है |
पत्नी (पति से) – क्या आपको यादहै, कल हमारे विवाह की पच्चीसवीं वर्षगांठ है |
पति – तो क्या हुआ ?
पत्नी – मैं सोचती हूं इस अवसर पर अपने मुर्गीखाने की मोटी मुर्गीयों को काटा जाये |
पति – यही बात है न …. अब बताओ 25 वर्ष पहले जो कुछ भी हुआ उसके लिए उन मुर्गीयों को तुम दओष कैसे दे सकती हो ?
पत्नी के ऊपर के होंठ में चोट लग गई थी | अतः टांका लगवाने के दस रुपये मांगे |
पति महोदय ने बीस रुपये निकालकर डॉक्टर को देते हुए कहा – दोंनों होंठों पर टांके लगा दीजिए |
पति – मैं तो सिगरेट पीता नहीं, यह हर रोज आंगन में सिगरेट के टुकड़े कहां से आ जाते है ?
पत्नी – आजकल चील-कौओं को खाने को तो कुछ नहीं मिलता है | सिगरेट के टोटों पर चोंच मारते है और यहां गिरा देते है |
तुम हमेशा मेरी मां-बहिन को कोसते हो मुझे कहो लेकिन उन पर मत जाया करो” पत्नी ने दुःखी होकर कहा |
पति – कैसी बातें करती हो ! आखिर उनकी मर्जी से ही तो तुम मेरे पल्ले पड़ी हो” |
पति – तुम हमेशा मूर्खतापूर्ण बातें किया करती हो पति ने पत्नी से कहा |
पत्नी शांत स्वर में बोला – सब संग साथ का असर है | विवाह के पहले मैं ऐसी न थी | मेरा बी. ए. का सर्टिफिकेट गवाही है |
एक बार पति ने जम्हाई लेते हुए कहा – हे मां !
पत्नी ने गुस्से में कहा – शरम नहीं आती तीन बच्चों के बाप होकर भी हेमा का नाम ले रहे हो ? सत्यानाश हो जाए हेमा का |
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE