एक निहायत काले आदमी ने एक काला सूट सिलवाया | जब उसने पहली बार वो सूट पहना तो अपने दोस्त से पूछा कैसा लग रहा है मेरा नया सूट ?
लग तो बढिया रहा है -दोस्त-बोला-लेकिन , यार ये पता नहीं चलता कि सूट कहा खत्म हुआ है और तुम कहा
से शुरू हुए हो
पति-तुम मुझे बात बात में अपनी मां के पास जाने की धमकी देती हो | क्या अच्छी बात है ?
पत्नि- ठीक है , अब मैंने जाने का इरादा छोड दिया है | मां को यहीं बुला लूगीं |
गीता-दुनिया में कैसे- कैसे लोग भरे पडे है
रिता-क्यों क्या हुआ |
गीता- आज सवेरे दूधवाली मुझे खोटी अठन्नी दे गयी |
रिता- कहा है वह अठन्नी |
गीता -वह तो मेने सब्जीवालें को देकर सब्जी खरीद ली |
शिक्षक -बच्चों तुम आपस में एकता से तथा मिलकर रहा, करो | हर काम मिल -जुलकर करने से बडा लाभ होता है !
छात्र- मगर जब हम परिक्षा के परचे आपस में मिलकर करते है तो आप नाराज क्यों होते हैं ?
विवाह के कुछ समय बाद दुल्हन हि क्यों रोती दुल्हा क्यों नहीं ?
दुल्हा बेचारा शादी के बाद जीव्न भर रोता है |
चींटू: आपकी पत्नी क्यों भाग गई?
मींटू : पता नहीं! मैं बाथरूम में नहाने गया और वो भाग गई!
चींटू : लगता है ऐसे मौके के लिये बेचारी सालों इंतज़ार करती रही!
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE