जज ने बंदी को घृणा से देखते हुए कहा – मुझे ऐसा लगता है कि तुम बार-बार मेरी अदालत में ही लाए जाते हो |
बंदी- हुजूर , आपका प्रमोशन नही होता , तो मेरी क्या गलती है |
रमेश – अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
कृष्णन- सौ फीसदी |
रमेश – सौ फीसदी ? क्या मतलब ?
कृष्णन -मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है , वह मरता जरुर हैं |
एक व्यक्ति पहली बार अकेला हेलीकॉप्टर उडाना सीख रहा था | पांच सौ फुट की ऊचाई पर उडते -उडते अचानक
हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा |
प्रशिक्षक ने पूछा -क्या हुआ ?
जवाब मिला -कुछ नही , ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी , सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे |
दो ग्रामीण महिलाएं आपस में बातें कर रही थी | एक ने पूछा -अरी , यह हस्बैड क्या होता हैं?
दूसरे बोली – यह एक तरह का बैंड होता है जिसे बेलन से बजाया जाता है |
पत्नी की द्रष्टि में पति कब तक परमेश्वर रहता है ?
उस समय तक , जब उसे दूसरी पुजारिनों का पता नहीं चलता |
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE