Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाँचों उंगलियाँ कभी बराबर नहीं होती, लेकिन - Sabguru News
Home Humor पाँचों उंगलियाँ कभी बराबर नहीं होती, लेकिन

पाँचों उंगलियाँ कभी बराबर नहीं होती, लेकिन

0
पाँचों उंगलियाँ कभी बराबर नहीं होती, लेकिन
Every Sunday that you go fishing

जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है..
सीता से प्यार किया तो राम बन गये
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये
जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम……बन गये,
और कीसी से प्यार नहीं किया तो बाबा रामदेव बन गए!!

बचपन में सबसे ज़्यादा ख़ुशी तब होती थी,
जब कभी-कभी आधी छुट्टी में घरवाले लेने आ जाते थे।

एक वो वक़्त था जब कान्हा बांसुरी बजाते थे और गोपियाँ घर से बाहर निकलती थी,
और एक आज है जब कचरे वाला सायरन बजाता है सब महिलायें घर से बाहर।

डॉक्टर कहता है सुबह जल्दी उठने से उम्र बढ़ती है,
मुर्गा जल्दी उठता है और शाम तक शहीद हो जाता है।
शिक्षा: “कृपया वहम से बचें सुबह आराम से उठें”।

पप्पू सब्ज़ी वाले से बोला, “भैय्या 5 किलो टमाटर देना।”
पास खड़ी 2 महिलाओं में से एक बोली, “लड़का बड़े घर का लग रहा है, अपने बिटिया के लिए ठीक रहेगा।”

भारत में दो ही बिस्किट बनाने वाली कंपनियाँ Famous हैं: 1. मारी गोल्ड 2. पारले जी एक कप में जाता नहीं, दूसरा कप में जाता है तो वापस आता नहीं।

पाँचों उंगलियाँ कभी बराबर नहीं होती, लेकिन खाने के लिए सब एक हो जाती हैं। चटोरी कहीं की!

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE