अपने वकील पति से पत्नी ने कहा – ए जी , फ्रिज और टी.वी कब लीजिएगा ? पडोसन के यहां दोनों चीजें हैं |
वकील पति – ने मुस्कराकर जवाब दिया – कुछ दिन और सब्र करो | एक तलाक का मुकदमा हाथ में हैं | जैसे ही उनका घर उजडेगा , अपना घर बस जाएगा |
एक अभिनेत्री (अपने लेखक पति से ) – याद रखो , अगर आज फिर शराब पीकर घर आए तो मैं खुदकुशी कर लूंगी |
पति – प्रिय ! तुम रोज सुबह यही बात कहती हो परन्तु न तो तुम अपना वादा पूरा करती हो और न मैं शराब पीना ही छोडता हूं |
पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी से कहा- पार्टनर मैं तुम्हारी हर खिदमत के लिए खुशी-खुशी तैयार हूं |
नवविवाहिता पत्नी तपाक से बोली- ठीक हैं , शुरुआत तुम्हारी चेक बुक से होगी |
पति ( नई – नवेली पत्नी से ) – लगता हैं , तुम्हें सफाई बहुत पसन्द हैं |
पत्नी ( शर्माते हुए )- आपने यह कैसे जाना ?
पति- जिन बर्तनों में तुमने मुझे खाना परोसा हैं , उनमें साबुन की बू आ रही हैं |
पत्नी ने कहा – मैं तुमको सच्चा पारखी मानती हूं |
पति ने सुखद आश्चर्य से पूछा – वह क्यों ? आखिर तुमने मेरे बारे में ऐसी धारणा क्यों बनाई ?
पत्नी – मेरी ताई जी कहा करती थी – तुम जैसी गवांर को कोई काठ का उल्लू ही ब्याहेगा |
बाजार में पत्नी ने साडी , साबुन , तेल शैम्पू , क्रीम , सेंट , पाउडर आदि
खरीद -खरीद कर पति की जेब खाली कर दी और कर्ज चढा दिया |
घर आते समय पति को मनाने के लिए पत्नी ने कहा – आज चन्द्रमा कितना खूबसूरत लग रहा हैं |
पति – पसंद आ गया तो उसे भी खरीद डालो |
दो दोस्त आपस में बातचीत करते हुए | पहला दोस्त – तुम्हें कैसे पता चला कि आने वाले पति-पत्नी है या प्रेमी -प्रेमिका ?
दूसरा दोस्त – जो चुपचाप खरीदारी करें वो प्रेमी- प्रेमिका है . और जो केवल मोल -तोल करते हुए झगडें -वे पति-पत्नी |
पति -( पत्नी से बोला ) आज सुबह न मालूम किसका मुंह देखकर उठा था कि दिन का खाना नसीब नहीं हुआ ?
पत्नी बोली – मेरी मानो , बेडरुम में लगे आइने को हटा दो , वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी