पति (पत्नी से) – तुम्हारे इस मटर-पनीर में पनीर तो नजर ही नही आ रहा |
पत्नी (मुस्कराकर) – कभी आपने गुलाब जामुन में गुलाब और जामुन देखें | आपको इस आइटम में एक चीज तो नजर आ रही है |
पति, पत्नी (बैंक मैनेजर से) – हम पति-पत्नी मिलकर इस बैंक में खाता खोलना चाहते है |
बैंक मैनेजर – जरूर खोलिए |
पति, पत्नी – खाता हम दोनों के नाम से एक रहेगा |
बैंक मैनेजर – यह तो खुशी की बात है |
पति,पत्नी – नियम क्या है ?
बैंक मैनेजर – आपको सुविधा तो इसमें होगी कि जमा तो पति करता रहे और निकालने का अधिकार पत्नी को रहे |
मीना – तुम रात भर बहुत बड़बड़ाते रहते हो, चलो किसी डाक्टर से दवाई ले आओ |
पति – डाक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है | यदि तुम मुझे दिन में बोलने का अवसर दो तो |
मीना – ठीक है, फिर रात को अवसर नहीं मिलेंगा ……… पति बेहोस |
पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया ।
पति – मेहरबानी करके जल्दी खरीदो। ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं।
पत्नी – तुम बीच में मत बोलो, जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे।
अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी .. |
विदेश यात्रा से लौटकर आये पति ने अपनी बीवी से पूछा- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?
बीवी- नहीं तो
पति – तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं |
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE