नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लावा ने बेहतरीन बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन आइरिस फ्यूल60 लांच किया है, इसकी कीमत 8888 रूपए है।
कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन की आइरिस फ्यूल सीरिज का यहदूसरा संस्करण है। इससे पहले हाल ही में कंपनी आइरिस फ्यूल 50 पेश कर चुकी है। कंपनी का दावा है कि लावा आइरिस फ्यूल 60 की बैटरी 4000 एमएएच की है जो 2जी नेटवर्क पर 32 घंटे का टाकटाइम देती है। इसकी खासियत इसकी बैटरी है जो काफी कम समय में चार्ज हो जाती है।
लावा आइरिस फ्यूल 60 एंड्रोयड 3.3 किटकैट पर चलता है। इसमें पांच इंच एचडी आईपीएल डिस्प्ले के साथ स्क्रैच रोकने के लिए कोरनिंग 3 गोरिल्ला ग्लास लगा है।
1.3 गीगाहर्टज क्वाड कोर प्रोससर के साथ एक जीबी रैम तथा आठ जीबी की इंटरनल मेमोरी है जो 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। प्राइमरी कैमरा 10 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ तथा फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
इस मौके पर कंपनी के मोबाइल उत्पादन के प्रमुख नवीन चावला ने कहा कि उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को देखते हुए अच्छे बैटरी बैकअप वाला यह स्मार्टफोन पेश किया है। यह काले और सफेद रंगों में उपलब्ध है।