Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टीम से बाहर करने का कारण समझ से परे : लिएंडर पेस - Sabguru News
Home Karnataka Bengaluru टीम से बाहर करने का कारण समझ से परे : लिएंडर पेस

टीम से बाहर करने का कारण समझ से परे : लिएंडर पेस

0
टीम से बाहर करने का कारण समझ से परे : लिएंडर पेस
Leander Paes hits out at rationale behind dropping him
Leander Paes hits out at rationale behind dropping him
Leander Paes hits out at rationale behind dropping him

बेंगलुरू। भारतीय डेविस कप टीम से बाहर किए गए अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस ने उन्हें बाहर करने के कारणों को समझ से परे बताया है।

पेस को उज्बेकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले के लिए गुरुवार को घोषित भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। पेस ने उन्हें टीम से बाहर करने के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति के फैसले को तो स्वीकार कर लिया लेकिन इस पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी।

उन्हें बाहर किए जाने के बारे में पूछने पर 43 वर्षीय पेस ने कहा मैं मुझे बाहर करने के लिए बताये गये कारणों से कुछ उलझन में हूं। मुझे कहा गया कि मुझे फार्म के कारण हटाया गया है लेकिन मैंने हाल ही में लियोन में एटीपी चैलेंजर खिताब जीता जबकि रोहन बोपन्ना ने पिछले पांच-छह सप्ताह में कुछ भी नहीं जीता है।

दिग्गज खिलाड़ी ने हालांकि कहा कि हर कप्तान की अपनी एक अलग कार्यशैली होती है और कोर्ट पर एक सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। डेविस कप में तमाम भारतीय रिकार्ड अपने नाम रखने वाले पेस ने कहा देश में डेविस कप मुझसे कहीं ज्यादा बड़ा है। हमारे लिये एक सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना और जीत हासिल करना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।

पेस को इस मुकाबले के लिए बोपन्ना के साथ पहले रिजर्व में रखा गया था। पेस मंगलवार रात बेंगलुरू पहुंच गये थे और उन्होंने बुधवार को कई घंटे कड़ा अभ्यास भी किया था। कप्तान भूपति ने टीम की घोषणा से 48 घंटे पहले संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट कर दिया था कि उनके लिए तीन अंक ज्यादा महत्वपूर्ण है न कि युगल मैच।

यह भी पढें

महेश भूपति ने लिएंडर पेस को डेविस कप टीम से बाहर किया
आईपीएल 10 की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
गैजेट्स, मोबाइल संसार संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें