Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लिएंडर पेस का सफर अभी समाप्त नहीं हुआ : महेश भूपति - Sabguru News
Home Sports लिएंडर पेस का सफर अभी समाप्त नहीं हुआ : महेश भूपति

लिएंडर पेस का सफर अभी समाप्त नहीं हुआ : महेश भूपति

0
लिएंडर पेस का सफर अभी समाप्त नहीं हुआ : महेश भूपति
Leander Paes looked good but davis cup team not yet finalised says mahesh Bhupathi
Leander Paes looked good but davis cup team not yet finalised says mahesh Bhupathi
Leander Paes looked good but davis cup team not yet finalised says mahesh Bhupathi

बेंगलुरू। भारतीय डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने अपने पूर्व जोड़ीदार और अनुभवी युगल खिलाड़ी लिएंडर पेस को टीम से बाहर किए जाने के मुद्दे पर गुरूवार को कहा कि पेस के लिए अभी सफर समाप्त नहीं हुआ है।

भारतीय टीम की घोषणा के बाद संवाददाता सम्मेलन में भूपति से जब यह पूछा गया कि क्या पेस का सफर समाप्त हो चुका है, कप्तान ने कहा, नहीं ऐसा नहीं है। मैं पहले भी पेस सहित सभी को स्पष्ट कर चुका हूं कि उनका सफर समाप्त नहीं हुआ है। टीम में उनका होना बहुमूल्य है और वह डेविस कप टीम को नई उर्जा देते हैं।

भूपति ने कहा यहां मौसम गर्म है और कोर्ट काफी तेज है। टीम में शामिल चारों खिलाड़ी अच्छी सर्विस करने वाले हैं जो परिस्थितियों के अनुकूल है। पेस को बाहर करना निश्चित रूप से एक मुश्किल फैसला है लेकिन दो युगल खिलाडियों को इन परिस्थितियों में उतारना जोखिम भरा हो सकता है।

उन्होंने साथ ही कहा मैंने तीन एकल खिलाडियों को उतारने का फैसला आखिरी मिनट में किया। इनमें से दो प्रजनेश गुणेश्वरन और श्रीराम बालाजी पहली बार डेविस कप खेल रहे हैं। यदि कोई मैच पूरे पांच सेट खिंच जाता है तो हमें बैकअप की जरूरत पड़ेगी।

इस मुकाबले के बारे में पूछने पर भूपति ने कहा विश्वकप प्लेआफ में पहुंचना इस बात पर निर्भर करता है कि ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। मैं पहली बार टीम की कप्तानी कर रहा हूं और हमारा आगे बढऩा इसके परिणाम पर निर्भर करता है। यदि हम यह मुकाबला जीतते हैं तो हमारा सामना अर्जेंटीना से होगा जो काफी मजबूत टीम है।

यह भी पढें
टीम से बाहर करने का कारण समझ से परे : लिएंडर पेस
आईपीएल 10 की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें