![सलमान और आमिर से ज्ञान ले रहे हैं निखिल आडवाणी सलमान और आमिर से ज्ञान ले रहे हैं निखिल आडवाणी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/09/nikil.jpg)
![learnt from salman khan and aamir khan to present things says director nikhil advani](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/09/nikil.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक निखिल आडवाणी दबंग स्टार सलमान खान और मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान से ज्ञान ले रहे हैं।
निखिल अडवाणी का कहना है कि वह सलमान खान और शाहरुख खान से इन दिनों काफी कुछ सीख रहे हैं। निखिल अडवाणी, शाहरुख की कल हो ना हो और सलमान खान की सलाम-ए-इश्क को निर्देशित कर चुके हैं। इन दिनों सलमान और आमिर, निखिल की फिल्मों को एडिट कर रहे हैं।
निखिल आडवाणी ने कहा सलमान इन दिनों मेरी फिल्म हीरो और आमिर कट्टी बट्टी के लिए एडिट टेलब पर बैठ रहे हैं। इन दोनों का कहना है कि चीजों को वैसे ही पेश करना चाहिए जैसी वो हैं। इनमें कोई बनावट नजर नहीं आनी चाहिए। मैं इन दिनों यही चीज सलमान और शाहरुख से सीख रहा हूं।
निखिल आडवाणी ने कहा शाहरुख की बतौर एक्टर सबसे बड़ी खासियत मुझे यह लगती है कि उन्हें कोई भी सीन करने से पहले पता होता है कि इसे शानदार तरीके से करेंगे।
इसलिए उनकी कोशिश होती है कि कैसे सीन दूसरों के लिए बेहतर बने।फिलहाल निखिल किसी खान के साथ फिल्म करने की योजना नहीं बना रहे हैं। निखिल ने कहा खान्स इस समय उस मुकाम पर पहुंचे गए हैं, जहां वो निर्देशक को चुनते हैं। अब निर्देशक उन्हें नहीं चुनता है।