काठमांडो। पूर्वी नेपाल के पहाड़ी इलाके में मंगलवार की सुबह एक बस यात्रियों से भरी बस सडक़ से करीब 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई जिसके कारण उसमें सवार करीब 23 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बस सुबह खोतांग जिले से रवाना हुई थी और काठमांडो जा रही थी। बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि जिले में अरखांले के बरखेतर में बस पलटकर सडक़ से नीचे गिर गई।
बस का मलबा पेड़ों के बीच अटक गया था जिसके कारण जीवित बचे लोगों को बचाने में कठिनाई हो रही है। बचाव दल के पहले दस्ते को यहां तक पहुंचने में कई घंटे लग गए।
अभी तक पीडि़तों की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने बताया कि 31 लोगों को जीवित बचा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुछ स्थानीय सूत्रों ने बताया कि शुरूआत में बस में 28 लोग सवार थे लेकिन बाद में और भी लोग इसमें सवार हो गए। और सवारियों की कुल संख्या 70 हो गई थी।
वहीं बचाव कार्य के लिए सेना का एक हेलीकॉप्टर लगाया गया है। नेपाल का अधिकांश हिस्सा पहाड़ी है और अधिकांश सडक़ें सकर्री हैं।