कैलिफोर्निया। अमरीका के पश्चिमी तट पर आए शक्तिशाली तूफान की वजह से कैलिफोर्निया में भारी वर्षा और बाढ़ कहर बरपा रही है जिसमें अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
अमरीका के राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार यह तूफान गत छह साल में सबसे शक्तिशाली है। इस तूफान को बोम्बोजेनेसिस कहा जा रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बोम्बोजेनेसिस अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण कम दबाव का क्षेत्र होता है जिसे वैज्ञानिक मौसम बम भी कहते हैं।
बहरहाल, कैलिफोर्निया में तेज हवाओं, भारी बारिश और बाढ़ की आशंका है, लेकिन अगले 24 घंटों में यह कमजोर पड़ जाएगा।
उधर, लॉस एंजिल्स में जमीन धंसने की आशंका के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा रहा है। विदित हो कि गत साल दिसंबर अमरीका के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 22 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें मिसिसिपी में सबसे अधिक 10 लोगों की मौत हुई थीं।