Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
घरों और सडकों पर लगेंगे एलईडी बल्ब - Sabguru News
Home Delhi घरों और सडकों पर लगेंगे एलईडी बल्ब

घरों और सडकों पर लगेंगे एलईडी बल्ब

0

LED
नई दिल्ली। बिजली बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को घरों व सडकों पर एलईडी बल्ब लगाने की योजना की शुरूआत करते हुए एलईडी लगाकर बिजली बचाने कहा आहवान करते हुए कहा कि बिजली बनाने से ज्यादा बेहतर बिजली बचाना है।
नरेन्द्र मोदी ने प्रतीक स्वरूप साऊथ ब्लॉक में बल्ब के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाकर इस योजना की औपचारिक शुरूआत की, इससे साउथ ब्लाॅक में प्रतिमाह 7000 यूनिट बिजली बचाई जा सकेगी। मोदी ने कहा कि एलईडी लाइट के जरिये बिजली बचाने के लिए जन अभियान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिजली बचाना कठिन कार्य है क्योंकि इसमें करोडो लोगों की भागीदारी की आवश्यकता होती है।

इसके लिए उन्होंने लोगों में जागरूकता पैदा कने की आवश्यकता जताई। उन्होंने यह भी जोडा कि निर्माताओं के लिए भी यह कडी चुनौती का कार्य है कि वह ऐसे बल्बों का निर्माण करें जिसमें गुणवत्ता में समझौता नहीं होवे। उन्होंने नए वर्ष में डायरियों और कलेण्डरों की जगह एलईडी बल्ब भेंट करने की आहवान किया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कंपनियां एलईडी बल्बों का वितरण करके भी लाभांश वितरण कर सकती है।

उन्होंने कहा कि बिजली बचाने के लिए एलइडी बल्बों के उपयोग के लिए जिला स्तर पर लक्ष्य बनाया जाना चाहिए और एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इसे प्रमुखता से लागू करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि एलईडी बल्ब साधारण बल्ब की तुलना में 50 गुना अधिक समय तक चलता है। इसके अलावा सीएफएल की तुलना में एलईडी बल्ब 8 से 10 गुना अधिक टिकाऊ होता है। एलईडी बल्बों की तीन साल की वारंटी होगी। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिजली मंत्री पीयूष गोयल सहित दिल्ली के सांसद भी उपस्थित थे।
शुरू की वेब आधारित प्रणाली
प्रधानमंत्री ने घरेलू बिजली बचत योजनारूडीईएलपी के तहत दिल्ली के उपभोक्ताओं के लिए एलईडी बल्ब प्राप्त करने के आवेदनों के पंजीकरण के लिए वेब-आधारित प्रणाली की भी शुरूआत की। मोदी ने इसके तहत सबसे पहले पंजीकरण कराने वाले दिल्ली के एक नागरिक को दो एलईडी बल्ब प्रदान किये। मार्च, 2015 से एलईडी बल्बों का वितरण किया जाएगा। मार्च, 2016 तक 100 शहरों में घरों और सडकों पर एलईडी बल्ब लगाने की परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
सरकार 130 रुपए में उपलब्ध करवाएगी एलईडी बल्ब
दिल्ली में 10 रुपए के शुरूआती भुगतान पर घरेलू उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब दिये जाएंगे और 12 महीने तक प्रति बल्ब 10 रुपए उनके बिजली के बिल में जोडकर वसूल किए जाएंगे। बाजार कीमत 350 से 600 रूपए प्रति बल्ब की तुलना में इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को यह बल्ब 130 रुपए में उपलब्ध करवाए जाएंगे। अकेले दिल्ली में ही घरों में एक एलईडी बल्ब लगाने से लगभग 162 रुपए की वार्षिक बचत का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here