चीनी कंपनी लेईको ने अपने ले प्रो 3 स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट ‘एलीट’ चीन में लांच कर लिया है। लेईको ले प्रो 3 एलीट स्मार्टफोन की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपए) है।
चीन में लेईको ले प्रो 3 एलीट स्मार्टफोन कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने कम बेहतर चिपसेट और एनएफसी की कमी के चलते ओरिजिनल ले प्रो 3 की कीमत की तुलना में नए फोन की कीमत में करीब 100 डॉलर की कमी की है। खास बात यह है कि इसके साथ ही कंपनी फोन के साथ लेईको की स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए तीन माह का सब्सिक्रिप्शन फ्री दे रही है।
बताते चलें कि नया ‘एलीट’ फोन बीते साल लॉन्च हुए ले प्रो 3 का नया वेरिएंट है। फोन का नाम भले ही ‘एलीट’ हो लेकिन नए फोन में पिछले वेरिएंट के मुकाबले कुछ भी नया नहीं है। ओरिजिनल फोन में दिए गए स्नैपड्रैगन 821 की जगह नए फोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है और एनएफसी भी नहीं है।
न्यू लेईको ले प्रो 3 एलीट में बाकी सभी वेरिएंट पुराने फोन सरीखे ही हैं। इसमें 5.50 इंच (1080×1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन टचस्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन में 4 जीबी रैम है। फोन में 32 जीबी नॉनएक्सपेंडेबल स्टोरेज है।
फोन में एक समय पर एक सिम कार्ड पर ही 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। पिछली जेनरेशन के लेईको फ्लैगशिप की तरह ही ले प्रो 3 एलीट में भी 3.5 एमएम हेडफोन जैक की जगह एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के साथ एक हेडफोन अडेप्टर मिलेगा। कंपनी फोन में दिए गए कॉन्टीनुअल डिजिटल लॉसलेस ऑडियो (सीडीएलए) सपोर्ट की तारफ कर रही है।
इस फोन में क्या है खास
लेईको ले प्रो 3 एलीट में एक एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.0 और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसेक ऊपर लेईईको यूआई 5.8 स्किन दी गई है।
4070 एमएएच नॉन रिमूवेबल बैटरी
फोन को पावर देने का काम करेगी 4070 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी। इस फोन का डाइमेंशन 151.40 x 73.90 x 7.50 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है। लेईको ले प्रो 3 एलीट एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो नैनो सिम सपोर्ट करता है।
4जी कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की तो 4जी के अलावा यह फोन 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, 3जी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर सपोर्ट करता है। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप दिया गया है।