कोलकाता। आगामी 4 अप्रेल से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा चुनाव के लिए वाम मोर्चा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। सोमवार को वाम मोर्चा नेताओं की दिन भर चली बैठक के बाद 116 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।
इस सूची में 16 महिलाओं तथा 25 अल्पसंख्यक उम्मीदवार के नाम शामिल हैं। वाम मोर्चा की सूची में नए चेहरों को भरमार है और इस बार 68 नए चेहरों को टिकट दिया गया है।
यह पहले ही तय हो चुका था कि इस बार वाम मोर्चा माकपा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्र के नेतृत्व में चुनाव लडेगा। पुरानी परंपरा को तोडते हुए खुद सूर्यकांत मिश्र का नाम भी उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले माकपा के प्रदेश सचिवों ने चुनावी राजनीति से अलग रह कर संगठन के लिये काम करने की परंपरा बनाई थी लेकिन इस बार विशेष परिस्थिति में सूर्यकांत मिश्र उम्मीदवार बनाए गए हैं। उन्हें पश्चिम मेदिनिपुर जिले के नारायणगढ से उम्मीदवारी दी गई है। सूर्यकांत 1982 से लगातार इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं।
उधर राज्य सचिवमंडली के एक और सदस्य रवीन देव को सिंगुर से उतारा जा रहा है। बांकुडा के तालडांगकी माकपा सचिव मंडल के सदस्य से अमिय पात्र तथा बीरभूम जिले की सिउडी सीट से माकपा केंद्रीय कमिटी के सदस्य रामचंद्र डोम तो टिकट दिया गया है।
राज्य के पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य सिलीगुडी से, अनिसुर रहमान डोमकल से तथा कांति गांगुली रायदीघी से चुनाव लडेंगे, जबकि शमीक लाहिडी को महेशतला से टिकट दिया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में राजनीति केंद्र रह चुके सिंगुर से सचिव मंडली के एक और सदस्य रवीन देव को उतारा गया है।
इसके अलावा नैहाटी से गार्गी चटर्जी, इटाहार से श्रीकुमार मुखर्जी, पश्चिम मेदिनिपुर जिले के नयाग्राम से पुलिन बास्के, हावडा की बाली सीट से अंजन बेरा और उलुबेडिया पूर्व से समीरूद्दीन मोल्ला, बांकुडा के विष्णुपुर से आलोक सरदार, कोलकाता के मानिकतला से राजीव मजुमदार दक्षिण 24 परगना जिले की कसबा सीट से सतरूप घोष भांगड से रशीद गाजी को टिकट दिया गया है।
उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए वाम मोर्चा के चेयरमेन विमान बोस ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के लिए वाम मोर्चा एक नए मोर्चे का गठन करने जा रहा है जिसमे जनता दल यूनाईटेड, राष्ट्रीय जनता दल जैसी कई अन्य पार्टियां शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि वाम मोर्चे का नया नारा है -बंगाल बचाने के लिए तृणणूल हटाओ और देश बचाने के लिए भाजपा हटाओ।