Lenovo ने अपनी किलर एंटरटेनर नोट सीरीज लेनोवो K6 Note की नई जनरेशन की घोषणा की। यह नई जनरेान एडवांस्ड थएटरमैक्स के साथ रिफाईंड एंटरटेनमेंट ईकोसिस्टम प्रदान करती है, जिससे बेहतर एवं रोचक ऑडियो-विज्युअल अनुभव, लंबी बैटरी लाईफ, एवं 13.97 सेमी. (5.5) फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है।
लेनोवो के-6 नोट 15000 रिटेल स्टोरों पर डार्क ग्रे, गोल्ड एवं सिल्वर रंगों में 3GB+32GB और 4GB+64GB में मात्र 13,999 रुपए में उपलब्ध हो जाएगा।
ग्राहक बजाज फाईनेंस एवं होम क्रेडिट से 0 फीसदी ब्याज पर ईएमआई ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। के-6 नोट में 4G एलटीई कनेक्टिविटी के साथ क्वालकोम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल का पीडीएएफ रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, स्लिम ऑल-मेटल यूनिबॉडी डिजाईन एवं एन्ड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है।
यह स्मार्टफोन जबरदस्त तीव्रता वाली परफॉर्मेंस, बेहतर कनेक्टिविटी तथा शानदार कैमरा अनुभव प्रदान करता है। सुधीन माथुर, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, लेनोवो मोबाईल बिजनेस ग्रुप, इंडिया ने कहा कि विभिन्नता बेहतर लगती है, इसीलिए हमने लेनोवो के-6 नोट पेश किया है।
यह हमारी सबसे सफल के-फ्रेंचाईज़ी पर निर्मित है और इसमें बेहतर विशेषताएं जैसे थिएटरमैक्स तथा डॉल्बी एटमॉस भी हैं, जो इस पीढ़ी के मल्टीमीडिया अनुभव को नए चरण तक ले जाकर मनोरंजन को नई परिभाषा देते हैं। हम ऑफलाईन रिटेल चैनल में के-सीरीज पहली बार पेश कर रहे हैं, ताकि हमारे अधिकांश ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ मल्टीमीडिया एवं स्मार्टफोन का अनुभव मिल सके।