नई दिल्ली। लेनोवो इंडिया ने गुरुवार को बताया कि के8 नोट अमेजन डॉट इन पर 15 सितंबर से खुली बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इस डिवाइस की कीमत 3जीबी रैम और 32 जीबी रोम वेरिएंट के लिए 12,999 रुपए और 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम वेरिएंट के लिए 13,999 रुपए रखी गई है।
विशेष खुली बिक्री ऑफर के तहत यूजर्स अपने पुराने डिवाइसों को नए लेनोवो ‘के8 नोट’ से बदल सकते हैं और उन्हें 1,000 रुपए अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
इस डिवाइस में 10 कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है, जिसके साथ एक समर्पित मेमोरी कार्ड स्लॉट है।
इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, ताकि अच्छी तस्वीरें और उन्नत डेप्थ ऑफ फील्ड प्राप्त हो। यह डिवाइस वेनम ब्लैक और फाइन गोल्ड रंगों में उपलब्ध है।
https://www.sabguru.com/micromax-yu-launches-yureka-2-smartphone-to-rs-11999/
https://www.sabguru.com/3000-discount-on-this-smartphone-of-gionee/
https://www.sabguru.com/find-out-this-great-disconted-on-this-smartphone-of-iphone/