Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ड्यूअल कैमरा, स्टॉक एंड्रायड के साथ लेनोवो के8 नोट लांच - Sabguru News
Home Breaking ड्यूअल कैमरा, स्टॉक एंड्रायड के साथ लेनोवो के8 नोट लांच

ड्यूअल कैमरा, स्टॉक एंड्रायड के साथ लेनोवो के8 नोट लांच

0
ड्यूअल कैमरा, स्टॉक एंड्रायड के साथ लेनोवो के8 नोट लांच
Lenovo K8 Note with Dual Camera, Stock Android launched in india for Rs 12999
Lenovo K8 Note with Dual Camera, Stock Android  launched in india for Rs 12999
Lenovo K8 Note with Dual Camera, Stock Android launched in india for Rs 12999

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेनेवो ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित के8 नोट को भारतीय बाजार में 12,999 रुपये (3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज) में लांच किया, जिसमें ड्यूअल कैमरा सेटअप (13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर फ्लैश के साथ) है।

वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए होगी। यह डिवाइस पहला स्टॉक एंड्रायड (7.1.1) से लैस है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो प्रोफेशनल मोड और फ्लैश (फुल लाइट एलईडी फ्लैश) युक्त है।

‘लेनोवो के8 नोट’ अमेजन इंडिया पर 18 अगस्त से बिक्री के उपलब्ध होगा। यह डिवाइस वेनोम ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर में मिलेगा।

लेनोवो मोबाइल बिजनेस समूह के कंट्री प्रमुख, सुधीन माथुर ने बताया कि यह भारत में लेनोवो उत्पादों की पहली वैश्विक लांचिंग है। के8 नोट में वह सबकुछ है, जो हमारे ग्राहक आज के स्मार्टफोन से उम्मीद करते हैं। लुभावनी डिजाइन, ड्यूअल कैमरा, 10-कोर प्रोसेसर, बढ़िया आवाज और ‘थियेटरमैक्स’ प्रौद्योगिकी इसे नोट सीरीज की कसौटी बनाती है।”

‘थियेटरमैक्स’ से यूजर्स वीआर हेडसेट में फोन को रखकर वर्चुअल स्क्रीन पर किसी भी सामग्री को देख सकते हैं और ‘डॉल्बी एटमॉस’ से उच्च गुणवत्ता की आवाज प्राप्त होती है।

ड्यूअल कैमरा सेटअप से तस्वीर में डेप्थ ऑफ फील्ड आता है। इस फोन में 10 कोर वाला 2.3 गीगाहट्र्ज का हेलियो एसओसी प्रोसेसर, 5.5 इंच का गोरिल्ला ग्लास के साथ फुल एचडी डिस्प्ले और 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट के टर्बो चार्जर के साथ आती है।

यह फोन हल्की बारिश को झेल सकता है और वीओएलटीई कनेक्टिविटी से लैस है। कंपनी ने इसके साथ अगला कम से कम एक ओएस अपग्रेड मुहैया कराने का वादा किया है।