बेंगलुरू। लेनोवो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप ‘मिक्स 510’ टू-इन-वन लांच किया।
HOT NEWS UPDATE बेवफ़ा अवार्डस…हर आशिक़ की हालत बयां की उसने क्या-क्या सहा
‘मिक्स 510’ टू-इन-वन लैपटॉप एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन डॉट इन पर दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इनमें आई3 वेरिएंट की कीमत 53,390 रुपए और आई5 वेरिएंट की कीमत 79,890 रुपए होगी (करों के बिना)।
HOT NEWS UPDATE आज अभनेत्री कल तक थी सलमान खान के पीछे बेक डांसर देखे वीडियो
लेनोवो इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग) भास्कर चौधरी ने एक बयान में कहा कि डिटेचेबल लैपटॉप अपनी श्रेणी में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उद्योग के शीर्ष विश्लेषकों का भी यही मानना है कि मंदी के शिकार पीसी बाजार को डिटेचेबल लैपटॉप ही आगे ले जा सकते हैं।
HOT NEWS UPDATE सचिन तेंदुलकर के पहले मैच की बड़ी जीत पाकिस्तान के खिलाफ
यह डिवाइस विंडोज 10 के फुल वर्शन पर चलता है और इसमें डिटेचेबल कीबोर्ड, डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर्स है। साथ ही इसके साथ एक्टिव पेन भी दिया गया है।
HOT NEWS UPDATE दुनिया की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स देखें इस वीडियो में
‘मिक्स 510’ लैपटॉप का वजन बिना कीपैड के महज 880 ग्राम है। यह 7.5 घंटों की बैटरी लाइफ देता है तथा वैकल्पिक रूप से एलटीई कनेक्टिविटी से लैस है।
HOT NEWS UPDATE John abraham दिखे अपनी नई Nissan gtr 2017 में रोड पर
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE