मुंबई। लेनोवो कंपनी ने भारत में मोटो जेड और मोटो जेड प्ले मॉड्यूलर स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसकी कीमत क्रमश: 39,999 रुपए और 24,999 रुपए तय की गई है।
बता दें कि 5.2 एमएम वाले इस मोटो जेड फोन को प्रीमियम फोन कहा जा रहा है। इस फोन में 5.5 इंच क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ काम करता है।
यह फोन 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और लेजर ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि फ्रंट में फ्लैश और एक वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
5.5 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले इस मोटो जेड प्ले में 1080&1920 पिक्सल रेजोल्यूशन है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी (2 टीबी) के साथ काम करता है।
साथ ही इस फोन में 3150 एमएएच की बैटरी दी गई है। सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।