Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
LENOVO NE LAUNCH KIYA NEW SMARTPHONE| Lenovo ने लॉन्च किया 6GB RAM वाला ZUK Edge स्मार्टफोन
Home Business Gadget Lenovo ने लॉन्च किया 6GB RAM वाला ZUK Edge स्मार्टफोन

Lenovo ने लॉन्च किया 6GB RAM वाला ZUK Edge स्मार्टफोन

0
Lenovo ने लॉन्च किया 6GB RAM वाला ZUK Edge स्मार्टफोन
Lenovo launches ZUK Edge smartphone with 6GB RAM

Lenovo launches ZUK Edge smartphone with 6GB RAM

नई दिल्ली। लेनोवो के जूक ब्रांड ने अपना एज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट पेश किए हैं। 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 22,500 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 24,500 रुपये रखी गई है।

मैमोरी कार्ड को बना सकते हैं आप फोन की इंटरनल मैमोरी,…

डुअल सिम वाले इस फोन की खासियत 2.35 गीगाहर्ट्ज वाला क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है। अधिक रैम के साथ दिया गया यह प्रोसेसर फोन को हैंग नहीं होने देगा।

फिटनेसप्रेमी महिलाओं के लिए कैसियो की नई घड़ी

हैंडसेट में 5.5 इंच फुल एचडी टीडीडीआई डिसप्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है जो स्मार्टफोन को स्क्रैच से बचाता है।

HOT NEWS UPDATE The great khali ने होटल में घुस कर विदेशी पहलवान को मारा

ग्लास के नीचे एक यू टच फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो 0.09 सेकेंड में मोबाइल को अनलॉक कर देता है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।

13 मेेगापिक्सल का कैमरा

जूक एज का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है जो 1.12 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर से लैस है। इसका इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इसमें 3100 एमएएच की बैटरी है और यह एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है।

HOT NEWS UPDATE इस ऐक्टर ने क़र दी बाहुबली 2 की इंसल्ट देखें इस वीडियो में..

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News