Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
4 कैमरे के साथ लेनोवो ने लॉन्च किया Phab 2 Pro – Sabguru News
Home Business Gadget 4 कैमरे के साथ लेनोवो ने लॉन्च किया Phab 2 Pro

4 कैमरे के साथ लेनोवो ने लॉन्च किया Phab 2 Pro

0
4 कैमरे के साथ लेनोवो ने लॉन्च किया Phab 2 Pro
lenovo phab 2 pro launch in india

lenovo phab 2 pro launch in india

नई दिल्ली। लेनोवो अपना पहला फैबलट Lenovo Phab 2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन गूगल टैंगो पर तकनीक पर आधारित है। इस फोन की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

मोबाइल की कीमत में मिल रहा हैं ये लैपटॉप, कीमत और…

यह फोन केवल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही उपलबध है।(VIDEO: FB के योगी आदित्यनाथ पेज पर ऐसी तस्वीर डाली तो महिला ने किया योगी पर केस) इस फोन की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की सबसे बात ये है कि इसमें कुल 4 कैमरे लगे हुए हैं। जिनमें से तीन कैमरे रियर और एक कैमरा फ्रंट में हैं। यह फोन अपने कैमरा और सेंसर के जरिए मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ और एरिया को सेंस कर लेता है।

सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉंच..! सैमसंग एप्पल के उड़े होश

जानिए क्या है गूगल टैंगो तकनीक
फैब 2 प्रो गूगल की टैंगो टीम का पहले व्यवसायिक प्रोडक्ट है। (VIDEO: पाकिस्तान के लोगो की सोच देखिये इंडियंस के लिए)इस तकनीक के जरिए यूजर रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज पता कर सकता है। इस स्मार्टफोन में तीन बेसिक सेंसर्स हैं- मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ परसेप्शन और एरिया लर्निंग।

लावा जेड25 स्मार्टफोन लॉन्च : आगे की राह कठिन

एरिया लर्निंग हैंडसेट को उसकी लोकेशन के बारे में बताता है(VIDEO: साउथ एक्टर रवि तेजा के भाई की सड़क हादसे में हुई मौत) और डेप्थ परसेप्शन से किसी भी चीज का आकार और इसके आसपास के एरिया का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा गेमिंग और जगह को मापने जैसे काम भी इससे किए जा सकते हैं। कुछ खास तरह के गेम खेलते पर यूजर वर्चुअल वर्ल्ड को फील कर सकेगा।

VIDEO देखिये सलमान का गुस्सा दो खानो में फिर हुआ झगड़ा बर्थडे पार्टी में

फीचर्स-

ऐंड्रॉयड:  6.0 मार्शमैलो
डिस्प्ले: 6.4-इंच का QHD (2560 x 1440) IPS
प्रोसेसर: ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652
रैम:      4GB
मैमरी:   64 जीबी
कैमरे:    4 कैमरे फ्रंट 8MP, बैक 16 MP (RGB), एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा, एक डेप्थ ट्रैकिंग कैमरा

सिम:    डुअल सिम
बैटरी:    4050mAh
वजन:    259 ग्राम
स्पीकर:  डॉल्बी 5.1 ऑडियो
अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर, 2.4x फास्टचार्जिंग सपॉर्ट
रंग गनमेटल ग्रे, शैंपेन गोल्ड रंग

HOT NEWS UPDATE नरेंद्र मोदी मिले अक्षय कुमार के बेटे के साथ घूमते देखिये

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर