Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Lenovo rolls out Android 7.0 Nougat update for its Z2 plus, P2 models
Home Breaking लेनोवो का एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट वर्जन लॉन्च

लेनोवो का एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट वर्जन लॉन्च

0
लेनोवो का एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट वर्जन लॉन्च
Lenovo rolls out Android 7.0 Nougat update for its Z2 plus, P2 models
Lenovo rolls out Android 7.0 Nougat update for its Z2 plus, P2 models
Lenovo rolls out Android 7.0 Nougat update for its Z2 plus, P2 models

नई दिल्ली। लेनोवो ने सोमवार को कहा कि साल 2017 के जेड2 प्लस और पी2 समेत सभी लेनोवो स्मार्टफोन पर नवीनतम एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट जारी करने का काम पूरा हो चुका है।

नोकिया 105 भारत में लांच, जल्द आएगा ‘130’ कीमत 999
माइक्रोमैक्स का ‘कैनवस 1 लॉन्च, कीमत 6999 रुपए
पैनासोनिक का 5,000 mAh की बैटरी के साथ ‘P55 Max’ लॉन्च
इंटेक्स ने 6649 रुपए में ‘एक्वा सेल्फी’ लांच किया

कंपनी ने कहा कि नवीनतम एंड्रायड नूगा अपडेट से ग्राहकों को कई उल्लेखनीय फीचर्स मिलेंगे, जैसे मल्टी विंडो सपोर्ट (जेड 2 प्लस में लैब फीचर्स के साथ), जहां स्क्रीन पर दो एप साथ-साथ चलाए जा सकेंगे।

पिछले महीने यह अपडेट लोकप्रिय के सीरीज के डिवाइस ‘के6 पॉवर’ और ‘के6 नोट’ के लिए जारी किया गया था।

कंपनी ने कहा कि लेनोवो ‘जेड प्लस’ के यूजर्स को अतिरिक्त कार्यक्षमता हासिल हुई है, जिसमें मैनुअल कैमरा मोड, फिंगरप्रिंट रीडर से एप लांच करने की क्षमता, स्क्रीन रिकार्डर और वीडियो ओवर एलईटी मोड शामिल हैं।