नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेफोन ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन ‘लेफोन डब्ल्यू15’ भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 5,499 रुपए है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें दो सिम वाला डिवाइस है, जिसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस स्क्रीन है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज के क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी है।
इस डिवाइस में 2,000 एमएएच की बैटरी, 8 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ पिछला ऑटोफोकस कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
यह फोन 22 भारतीय भाषाओं में काम करता है। यह स्मार्टफोन खुदरा दुकानों पर चार रंगों – सुनहरा, गुलाबी सुनहरा, चांदी जैसा और लाल में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
https://www.sabguru.com/iphone-7-at-rs-7777-down-payment-from-airtel-online-store/
https://www.sabguru.com/ziox-mobiles-launches-new-feature-phone-starz-rocker-at-rs-1100/
https://www.sabguru.com/mafe-mobile-launches-shine-m815-at-rs-4999/