नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग अब तिहाड़ जेल में सजा काट रही महिलाओं के सुधार के लिए भी काम करेगा। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का आरोप है कि तिहाड़ जेल में कैदियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के अनुसार उन्हें एक कैदी ने इस मामले में पत्र लिखकर शिकायत की है। इसलिए उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल के महानिदेशक सुधीर यादव को पत्र लिखकर तिहाड़ का दौरा करने की अनुमति मांगी है।
इसके साथ ही स्वाति ने ट्वीट करके कहा कि वह इस मामले को लेकर तीन दिन और तीन रात तिहाड़ की बैरक में बिताना चाहती हैं। उन्होंने महानिदेशक को लिखे अपने पत्र में जिक्र किया कि दिल्ली महिला आयोग को संविधान 1994 जनादेश और विभिन्न कानूनों के तहत इस मामले की जांच कर सुधारात्मक कार्रवाई करने के अधिकार हैं।
जेल में सजा काट रही कैदियों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई अंडर ट्रायल कैदी औऱ महिला कैदियों के बच्चे भी अपनी मां के साथ तिहाड़ जेल में रह रहे हैं| वह उन्हें उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का आकलन करना चाहती हैं। इस बारे में कई बार प्रयास के बावजूद जेल प्रशासन से बात नहीं हो पाई|