वलसाड़। पारडी के तहसील पचायंत कचेरी की प्रमूख को एक बेनामी लेटर मिला जिसमें पारडी के एक हॉस्पीटल को उडाने की धमकी दी गई थी।
जानकारी के अनुसार पारडी तहसील पचायंत की प्रमूख गीता मुकेश पटेल को गुरुवार शाम को एक लेटर मिला जिसमें लिखा था की पारडी की एक हॉस्पीटल को बम से उडा दिया जाएगा।
लेटर मिलने पर गीता पटेल घबरा गई पारडी तहसील के कांग्रेस प्रमुख भरत पटेल के साथ पारडी थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। पारडी थाने के पीएसआई बीजे सरवेया ने लेटर के बारे में पडताल शुरू कर दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई अस्पतालों की जांच शुरू कर दी। पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि लेटर किसने और कहां से भेजा। पुलिस का यह भी कहना है कि यह किसी टिकण खोर का काम हो सकता है।