शंघाई। मर्सीडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने चीन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में आज यहां जीत दर्ज की और इस तरह से शंघाई में अपना पांचवां खिताब जीता।
हैमिल्टन ने पहले नंबर से शुरूआत की और आखिर तक शीर्ष पर बने रहे। उन्होंने अपने करियर का 54वां और नये फार्मूला वन सत्र का पहला खिताब है।
फेरारी के सेबेस्टियन वेटेल दूसरे स्थान पर रहे। वह हैमिल्टन से 6.2 सेकेंड पीछे रहे। रेड बुल के मैक्स वर्साटाप्पन ने ग्रिड में 16वें स्थान से शुरूआत की लेकिन उन्होंने अंतिम लैप में अपने साथी चालक डेनियल रिकार्डो की कड़ी चुनौती से पार पाकर तीसरा स्थान हासिल किया।
रिकार्डो चौथे जबकि फेरारी के किमी रेकीनन पांचवें और मर्सीडीज के वेलटारी बोटास छठे स्थान पर रहे। टोरो रोसो के कार्लोस सेंज जूनियर सातवें, हास के कविन मैगनसन आठवें तथा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज और इसेबान आेकोन नौवें और दसवें स्थान पर रहे।