टोयोटा का लग्ज़री ब्रांड लेक्सस, आरएक्स450एच एसयूवी के साथ आज भारत में दस्तक देगा। लेक्सस आरएक्स450एच की संभावित कीमत 1 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है। भारत में इसे जापान से इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एक्ससी90 और ऑडी क्यू7 से होगा।
लेक्सस आरएक्स450एच हाइब्रिड लग्ज़री एसयूवी है, इस में 3.5 लीटर के वी6 पेट्रोल इंजन के साथ वीवीटी-आई (वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग विद इंटेलिजेंस) टेक्नोलोजी और 650 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। पेट्रोल इंजन की पावर 262 पीएस और टॉर्क 335 एनएम है। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 68 पीएस और टॉर्क 139 एनएम है। दोनों की संयुक्त पावर 313 पीएस और संयुक्त टॉर्क 361 एनएम है। लेक्सस आरएक्स450एच में इलेक्ट्रिक कंट्रोल होने वाला ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
लेक्सस एसयूवी के केबिन में 12.3 इंच स्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इस में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, ऑडियो और नेविगेशन की सुविधा मिलती है। इन के अलावा इस में पैनारोमिक सनरूफ, हैड्स-अप डिस्प्ले, ड्यूल-स्क्रीन रियर-सीट इंटरटेंमेंट सिस्टम, पावर फोल्डिंग रियर सीट, पावर टेलगेट, 10 एयरबैग और एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दी गई है। इस में 835 वॉट के मार्क लेविंसन प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम का विकल्प भी मिलेगा।
लेक्सस कारों की बिक्री के लिए कंपनी ने अभी देश में डीलरशिप स्थापित नहीं की है, संभावना है कि कंपनी अपनी पहली डीलरशिप देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और गुरूग्राम (गुड़गांव) में खोल सकती है।
साआभार : कार देखो
यह भी पढ़ें:-