Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
LAUNCH HUA K10 SMARTPHONE | पैनिक बटन के साथ एलजी ने लॉन्च किया K10 फोन
Home Business Gadget पैनिक बटन के साथ एलजी ने लॉन्च किया K10 फोन, कीमत Rs 13990

पैनिक बटन के साथ एलजी ने लॉन्च किया K10 फोन, कीमत Rs 13990

0
पैनिक बटन के साथ एलजी ने लॉन्च किया K10 फोन, कीमत Rs 13990
LG launches made in india K10 2017 with panic button for Rs 13990

LG launches made in india K10 2017 with panic button for Rs 13990

नई दिल्ली। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप मुसीबत में मदद के लिए एक विशेष ‘पैनिक बटन’ वाले देश के पहले मोबाइल फोन को केंद्रीय कानून और सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लांच किया। एलजी के इस के-10 फोन की कीमत 13 हजार 990 रुपए है।

2000 रूपए और सस्ता हुआ सैमसंग का ये 4G स्मार्टफोन

उल्लेखनीय है कि मार्च 2017 से सभी मोबाइल निर्माताओं के लिए फोन में ‘पैनिक बटन’ अनिवार्य किया है। एलजी ने इसके तहत कंपनी ने देश भर में सभी इमरजेंसी कॉल्स के लिए मोबाइल फोन्स में एक नंबर ‘112’ को दिया है।

लड़कियों रात को भूल कर भी नही करें ये 5 काम

इसे पैनिक बटन इम्प्लीमेंटेशन के रूप में जाना जाता है। इस नंबर पर पुलिस, अस्पताल, फायर ब्रिगेड और महिला हेल्पलाइन, चारों से मदद मिल जाएगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम लोगों के लिए तकनीकी श्रेष्ठता के माध्यम से सुरक्षित और सहयोगी परिवेश के लिए विभिन्न पहल पर लगातार काम कर रहे हैं।

HOT NEWS UPDATE लड़कियों की कुछ ऐसी बाते जो शायद किसी को ना मालूम जाने इस वीडियो में

नया बटन से यह बताएगा कि कैसे तकनीक सुरक्षा ढ़ाल मुहैया करा सकती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस स्मार्टफोन का 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 120 डिग्री वाइड एंगल सेल्फी लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा शानदार तस्वीरें लेने में मदद करता है।

HOT NEWS UPDATE रोज़ाना शारीरिक सम्बंद के भी होते है कई फायदे

इसका 5.33 इंच एचडी इन-सेल टच डिस्प्ले बेहतर व्यूइंग एंगल देता है। इस फोन की कीमत 13,990 रुपये है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है।

HOT NEWS UPDATE रात को सोने से पहले यह जरुर करे

साथ ही इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर, ओटीजी सपोर्ट, मजबूत मगर स्लिम 7.9 एमएम प्रोफाइल, 2.5डी आर्क ग्लास डिजाइन और 4 जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ नवीनतम एंड्रॉयड ओएस 7.0 के साथ मैटेलिक यू-फ्रेम है। फोन में 2,800 एमएएच की बैटरी है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE