Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शेरिल से शादी से पहले एक और बच्चे के पिता बनना चाहेंगे लियाम पेन – Sabguru News
Home Entertainment Dil Ki Baat शेरिल से शादी से पहले एक और बच्चे के पिता बनना चाहेंगे लियाम पेन

शेरिल से शादी से पहले एक और बच्चे के पिता बनना चाहेंगे लियाम पेन

0
शेरिल से शादी से पहले एक और बच्चे के पिता बनना चाहेंगे लियाम पेन
Liam Payne reveals he won't marry girlfriend Cheryl until they have another baby
Liam Payne reveals he won't marry girlfriend Cheryl until they have another baby
Liam Payne reveals he won’t marry girlfriend Cheryl until they have another baby

लंदन। पॉप बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के पूर्व सदस्य व गायक लियाम पेन का कहना है कि वह अपनी प्रेमिका शेरिल से शादी रचाने से पहले एक और बच्चे का पिता बनना चाहते हैं।

वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, पेन (24) ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों को ही अपने बेटे बेयर को भाई या बहन देने की जल्दी नहीं है।

पेन से जब पूछा गया कि क्या वह पहले शादी करना चाहेंगे या इससे पहले एक और बच्चे के पिता बनना चाहेंगे तो उन्होंने समाचार पत्र ‘द सन’ को बताया कि अगर आप जोर देकर पूछ रहे हैं तो शायद मैं कहूंगा एक और बच्चा चाहूंगा। मैं निश्चित तौर पर ऐसा चाहता हूं, लेकिन ऐसा कब होगा..मैं वास्तव में नहीं जानता।

पेन और शेरिल (34) की पहली मुलाकात 2008 में ‘द एक्स फैक्टर’ शो के मंच पर हुई थी, जहां शेरिल जज थीं और पेन ने बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया था।

अपने दूसरे पति जीन बर्नाड फर्नाडिज-वर्सिनी से अलगाव के तुरंत बाद शेरिल 2016 में पेन के करीब आ गईं। इससे पहले वह फुटबॉलर एशले कोल से भी शादी रचा चुकी हैं। दोनों 2010 में अलग हो गए।