Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लीबियाई बलों ने आईएस से छीना बंदरगाह - Sabguru News
Home Headlines लीबियाई बलों ने आईएस से छीना बंदरगाह

लीबियाई बलों ने आईएस से छीना बंदरगाह

0
लीबियाई बलों ने आईएस से छीना बंदरगाह
Libyan forces claim port in islamic state militant stronghold of sirte
Libyan forces claim port in islamic state militant stronghold of sirte
Libyan forces claim port in islamic state militant stronghold of sirte

त्रिपोली। लीबिया की एकता सरकार के सुरक्षा बलों ने जिहादी गढ़ सिर्त स्थित बंदरगाह को इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाकों से वापस लेकर अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही लीबियाई बलों ने शहर के अंदर मौजूद जिहादियों को चारों ओर से घेर लिया है।

पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के गृहनगर सिर्त में चरमपंथियों की यह हार उनके लिए एक बड़ा झटका है। सीरिया और इराक में वे पहले ही अपना क्षेत्र खो बैठे हैं जिसे उन्होंने एक इस्लामी क्षेत्र घोषित कर दिया था।

लीबियाई सुरक्षा बलों के प्रवक्ता रिदा ईसा ने अपने बयान में कहा कि लीबियाई बलों ने सिर्त के पूर्व में स्थित एक आवासीय क्षेत्र को भी अपने कब्जे में ले लिया है। यह लीबिया में आईएस का एक प्रमुख गढ़ है।

प्रवक्ता ने कहा कि जिहादी अब शहर के पांच किलोमीटर के दायरे में मौजूद हैं जहां उन्हें चारों ओर से घेर लिया गया है। लीबिया में आईएस विरोधी अभियान जिस तीव्र गति से चलाया गया, उससे लीबियाई अधिकारी भी हैरान हैं।

इससे पहले शुक्रवार को लीबियाई सरकार के एक अधिकारी ने कहा था कि यह लड़ाई उतनी मुश्किल नहीं है जितना हम सोच रहे थे। विदेशी खुफिया सेवाओं के एक अनुमान के मुताबिक लीबिया में जिहादी समूह आईएस के 5,000 लड़ाके मौजूद हैं। लेकिन सिर्त में जिहादियों की संख्या और शहर में मौजूद आम नागरिकों की सही संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

लीबिया के सरकारी बलों ने गद्दाफी के समय के एक सम्मेलन केंद्र के चारों ओर जिहादियों से सडक़ पर भीषण लड़ाई लड़ी है। अब यह सम्मेलन केंद्र आईएस का कमान केंद्र बन गया है।

ईसा ने बताया कि इस भीषण लड़ाई में शुक्रवार को जीएनए के वफादार बलों के 11 सदस्य मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए।